उत्तराखंड के 126 लोगो की हो रही है निगरानी
उत्तराखंड के 126 लोगो की हो रही है निगरानी
विदेश से लौटे 126 लोगों को अभी निगरानी में रखा गया है।
देहरादून । विदेश से लौटे 126 लोगों को अभी निगरानी में रखा गया है। चीन में कोरोना के मामले सामने आने के बाद से अभी तक राज्य में कुल 460 लोग विदेशों से आए हैं। इसमें से 334 लोगों की 28 दिन की निगरानी पूरी हो गई है। ये सभी लोग पूरी तरह से स्वस्थ हैं। इसके अलावा 126 लोग ऐसे हैं जिनके अभी तक 28 दिन पूरे नहीं हुए हैं और उनकी निगरानी चल रही है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि राज्य में अभी तक 18 हजार लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है। राज्य में कोरोना का अभी तक कोई मामला सामने नहीं आया है। लेकिन हेल्थ सिस्टम को हाई अलर्ट पर रखा गया है। अस्पतालों में बुखार, जुकाम के मरीजों की जांच इंफ्रारेड थर्मामीटर से करने का निर्णय लिया गया है ताकि संक्रमण की संभावना को पूरी तरह खत्म किया जा सके। हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में कोरोना जांच की सुविधा शुरू होने के बाद दून से पहला सैंपल जांच के लिए भेजा गया है। अधिकारियों ने बताया कि एक निजी अस्पताल में भर्ती मरीज का सैंपल जांच के लिए भेजा गया है। राज्य से कोरोना के संदिग्ध कुल 12 मरीजों के सैंपल जांच को भेजे गए थे। इसमें से 10 की रिपोर्ट नेगेटिव है। दून के मिलिट्री हॉस्पीटल में भर्ती एक मरीज का सैंपल भी नेगेटिव आया है।