128774 व्यक्तियों की  सामुदायिक निगरानी का कार्य किया गया ।


शिक्षकों , आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों द्वारा अब तक कुल 128774 व्यक्तियों की  सामुदायिक निगरानी 


विकासखण्ड सहसपुर अन्तर्गत 76 व्यक्तियों को इंस्टीट्यूशन क्वारेंटाइन किया गया।



सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो


देहरादून । जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में कोरोना वायरस संक्रमण के संदिग्ध व्यक्तियों हेतु दैनिक सर्विलांस के आधार पर शिक्षकों, आशा कार्यकर्तियों  एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों द्वारा अब तक कुल 128774 व्यक्तियों की  सामुदायिक निगरानी (Community Surveillance  ) का कार्य किया गया। विकासखण्ड सहसपुर अन्तर्गत 76 व्यक्तियों को इंस्टीट्यूशन क्वारेंटाइन किया गया।



आज सामुदायिक निगरानी टीम द्वारा सम्पर्क किये जाने पर विकासनगर क्षेत्रान्तर्गत 8 व्यक्तियों को खांसी,जुकाम आदि के लक्षण पाये जाने पर मेडिकल टीम को सन्दर्भित कर दिया गया है। आज कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत संदिग्ध 48 व्यक्तियों के सैंपल जांच हेतु भेजे गये हैं तथा 16 सैम्पल प्राप्त हुए जिनकी समस्त की रिपोर्ट नेगिटिव है। जनपद में कुल  कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 18 है, जिसमें 06 व्यक्ति ठीक हो गये हैं तथा वर्तमान में शेष 12 व्यक्ति उपचाररत् हैं, जिनमें सभी 12 जमाती हैं।
कोरोना वायरस संक्रमण कोविड-19 की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु समस्त मेडिकल स्टोर पर बिना चिकित्सक के परामर्श की पर्ची के सर्दी, खांसी व जुकाम की दवाईयों का विक्रय प्रतिबन्धित किये जाने तथा  समस्त मेडिकल स्टोर स्वामियों एवं जनपद के निजी चिकित्सकों के क्लीनिक पर उपरोक्त लक्षणों के ईलाज के लिए आने वाले मरीजों का विवरण मुख्य चिकित्सा अधिकारी देहरादून को उपलब्ध कराने हेतु जिलाधिकारी द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में आज जनपद में कुल 117 व्यक्तियों को चिकित्सकीय पर्ची के आधार पर सर्दी, खांसी व जुकाम की दवाईयां विक्रय की गयी, जिनके नाम एवं पते सम्बन्धित मेडिकल स्टोर द्वारा मुख्य चिकित्साधिकारी को उपलब्ध कराये गये हैं।
कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत लाॅक डाउन अवधि के दौरान जनपद में बनाये गये 25 राहत शिविरों (Relief Camps    ) में ठहरे 581 व्यक्तियों का चिकित्सकों एवं परामर्शदाताओं (  Counsellors     ) द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण उपरान्त कांउसिलिंग प्रदान की गयी।  इसी क्रम में कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत दिहाड़ी/मजदूरी करने आये 41 श्रमिकों जिन्हे जैन धर्मशाला एवं अग्रवाल धर्मशाला में बनाये गये राहत शिविरों में ठहराया गया है, की साईकेट्रिक सपोर्ट टीम द्वारा कांउसिलिंग की गयी।


Popular posts from this blog

पृथ्वी मुद्रा: जानिए स्वास्थ्य के लिए इसके फायदे

भूकंप के हल्के झटके :जानें

उत्तराखंड बोर्ड की हाई स्कूल व इंटर की बची परीक्षाओं की तारीख बदली :देखें