भगत सिंह कालोनी और कारगीग्रान्ट में जमात से लौटे 5 लोगों को कोरोना

भगत सिंह कालोनी और कारगीग्रान्ट में जमात से लौटे 5 लोगों को कोरोना, पाजीटिव पाये गए ।


भगतसिंह कालोनी और कारगीग्रांट सामुदायिक निगरानी में



सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो


देहरादून ।  भगतसिंह कालोनी और कारगीग्रांट सामुदायिक निगरानी में जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया है कि कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत जनपद देहराूदन क्षेत्रान्तर्गत स्थित भगत सिंह कालोनी एवं कारगी ग्रान्ट में निवासरत् मरकज से लौटे तबलीगी जमात के 5 व्यक्तियों को कोरोना पाॅजिटिव पाये जाने के फलस्वरूप भगत सिंह कालोनी एवं कारगीग्रान्ट क्षेत्र को सामुदायिक निगरानी  (Community Surveillance)  में रखते हुए कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को रोकने के दृष्टिगत जनहित में भगत सिंह कालोनी तथा कारगीग्रान्ट क्षेत्र में आवश्यक सेवाओं से जुड़े कार्मिकों तथा आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति से सम्बन्धित विक्रेताओं को छोड़कर आम जनता का आवागमन सीमित व नियंत्रित रखे जाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहराूदन को निर्देशित किया है।  उक्त क्षेत्रों में चिकित्सा सम्बन्धी व्यवस्था मुख्य चिकित्साधिकाी तथा दैनिक उपभोग की आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति जिला पूर्ति अधिकारी देहरादून के द्वारा सम्पादित कराई जायेगी। नगर निगम देहरादून  को सेनिटाइजेशन एवं संक्रमित व्यक्तियों के सम्पर्क में आये क्षेत्रवासियों को होम क्वारेंटाइन हेतु मुनादी के माध्यम से जागरूक करने के निर्देश दिये


Popular posts from this blog

पृथ्वी मुद्रा: जानिए स्वास्थ्य के लिए इसके फायदे

उत्तराखंड बोर्ड की हाई स्कूल व इंटर की बची परीक्षाओं की तारीख बदली :देखें

विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस l