दया भारत सोसाइटी का 30 वें दिन भी जारी है गरीब और असहाय लोगों को राशन बांटने का कार्य ।
दया भारत सोसाइटी का 30 वें दिन भी जारी है गरीब और असहाय लोगों को राशन बांटने का कार्य ।(फोटो :- पूर्व राज्य मंत्री , एंव दया भारत सोसाइटी की अध्यक्षा मैडम रजनी रावत)
उपदेश चंद भारती संवाददाता सेवा भारत टाइम्स
देहरादून । पूर्व राज्य मंत्री , एंव दया भारत सोसाइटी की अध्यक्षा मैडम रजनी रावत के दिशा निर्देश में दया भारत सोसाइटी के कोरोना वॉरीयर द्वारा आज देहरादून के समस्त क्षेत्र में आज लगातार 30 वें दिन भी राशन बाटने का कार्य जारी है ।
(फोटो :- दशमेस विहार अम्बेडकर कालोनी में राशन बांटतेबांटते दा .भा .सो, के सदस्य)
आज दशमेस विहार अम्बेडकर कालोनी में 40 नग राशन के जिस में आटा , चावल , तेल , नमक , मशाले , आलु प्याज , साबुन के पैकेट, गरीब असहाय एंव जरूरतमंदों के परिवारों को बांटा गया ।
(फोटो :-हिलास वाली में राशन बांटते दा .भा .सो, के सदस्य)
इसी क्रम में हिलास वाली सौंधना नदी में कार्य करने वाले मजुदरों को 30 पैकेट राशन के बाटें गये ,मैडम रजनी रावत ने बताया हेै कि दया भारत सोसाइटी आगे भी इसी तरहा गरिबों और असहाय लोगो को राशन बांटने का कार्य करती रहेगी । उन्होंने बताया कि दया भारत सोसाइटी के द्वारा भुखे प्यासे लोगो के लिए भोजन की व्यवस्था भी कराई जा रही है । इसके साथ साथ लोगो को सामाजिक दूरी को पालन करने एंव साफ सफाई के लिए भी जागरुक किया जा रहा है, रजनी रावत जी ने कहा हम सब को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की अपील का पालन करना होगा अपने घरों में रह कर । तभी हम सब इस महामारी कोरोना से बच पायेगें। उन्होंने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जी के कार्यों की भी सराहना की । इस के अलावा सोसाइटी सेनेटाइजर, मास्क इत्यादि भी वितरित कर रही है।आकाश रावत ,मानोज नेगी राजीव मैथ्यू सुनील थापा रामनिवास राठौड़ आदि ने राशन वितरण में सहयोग किया ।