देहरादून में 350441 लोगो की हुई सामुदायिक निगरानी l


शिक्षकों,आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों ने 350441 लोगो की सामुदायिक निगरानी का कार्य किया l 


आज 37 टीमों द्वारा दूरभाष के माध्यम से 198 व्यक्तियों से सम्पर्क कर किया गया।
32 नमूनों की रिपोर्ट निगेटिव , खांसी जुकाम के लक्षण पर 18 को डाक्टरों के पास भेजा


 


सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो 


देहरादून। जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में कोरोना वायरस संक्रमण के संदिग्ध व्यक्तियों हेतु दैनिक सर्विलांस के आधार पर शिक्षकों, आशा कार्यकर्तियों  एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों द्वारा अब तक कुल 350441 व्यक्तियों की  सामुदायिक निगरानी ( Community Surveillance  ) का कार्य किया गया। इसी क्रम में आज 37 टीमों द्वारा दूरभाष के माध्यम से 198 व्यक्तियों से सम्पर्क कर किया गया।
आज सामुदायिक निगरानी टीम द्वारा सम्पर्क किये जाने पर जनपद में कुल 18 व्यक्तियों को खांसी,जुकाम आदि के लक्षण पाये जाने पर मेडिकल टीम को सन्दर्भित कर दिया गया है। आज कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत संदिग्ध 28 व्यक्तियों के सैंपल जांच हेतु भेजे गये हैं तथा 32 सैम्पल प्राप्त हुए जिनकी समस्त की रिपोर्ट नेगिटिव है। जनपद में कुल  कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 18 है, जिसमें 08 व्यक्ति ठीक हो गये हैं तथा वर्तमान में शेष 10 व्यक्ति उपचाररत् हैं, जिनमें सभी 10 जमाती हैं।
कोरोना वायरस संक्रमण कोविड-19 की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु समस्त मेडिकल स्टोर पर बिना चिकित्सक के परामर्श की पर्ची के सर्दी, खांसी व जुकाम की दवाईयों का विक्रय प्रतिबन्धित किये जाने के उपरान्त समस्त मेडिकल स्टोर स्वामियों द्वारा जनपद में कुल 176 व्यक्तियों को चिकित्सकीय पर्ची के आधार पर सर्दी, खांसी व जुकाम की दवाईयां विक्रय की गयी। आज कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु नियुक्त विभिन्न कार्मिकों को संक्रमण से सुरक्षा के दृष्टिगत 75 एन-95 मास्क, 2205 ट्रिपल लेयर मास्क, 28 पी.पी.ई किट, 15 वीटीएम वाईल और 353 सेनिटाइजर उपलब्ध कराये गये।
कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत लाॅक डाउन अवधि के दौरान जनपद में बनाये गये 22 राहत शिविरों ( Relief Camps    ) में ठहरे 574 व्यक्तियों का चिकित्सकों एवं परामर्शदाताओं (  Counsellors ) द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण उपरान्त कांउसिलिंग प्रदान की गयी। इसी क्रम में कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत दिहाड़ी/मजदूरी करने आये 36 श्रमिकों जिन्हे इन्दिरा गांधी बोक्सा जनजाति विद्यालय तिपरपुर सहसपुर में बनाये गये राहत शिविर में ठहराया गया है, की साईकेट्रिक सपोर्ट टीम द्वारा कांउसिलिंग की गयीी


Popular posts from this blog

पालघर प्रकरण

चकराता और त्यूनी लॉकडाउन पालन करने में अव्वल

रायपुर में भालु ने ग्रामीणों पर किया हमला ।