देहरादून में कल फिर सामने आए दो कोरोना पॉजिटिव,


देहरादून में कल फिर सामने आए दो कोरोना पॉजिटिव, उत्तराखंड में 46 हुई कुल संक्रमितों की संख्या ।


सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो


देहरादून । दुनियाभर में कोरोनावायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। देशभर के साथ ही उत्तराखंड में भी कोरोनावायरस तेजी के साथ अपने पैर पसारता जा रहा है। यदि उत्तराखंड की राजधानी देहरादून की ही बात की जाए तो यहां लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है। जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया है आजाद कॉलोनी में कोरोना संक्रमित 2 नये व्यक्ति चिन्हित होने के फलस्वरूप Uttarakhand Epidemic Diseases, COVID-19 Regulations, 2020 Epidemic Diseases Act-1897   तथा आपदा प्रबन्धन अधिनियम-2005 में वर्णित प्राविधानों के अन्तर्गत आजाद काॅलोनी आई.एस.बीटी का वह हिस्सा जिसके पूरब दिशा में नामदेव कालोनी, पश्चिम दिशा में मुन्नी चैक, उत्तर दिशा में बच्चा दाह संस्कार स्थल (हिन्दू)  तथा दक्षिण दिशा में टर्नर रोड अवस्थित है को Containment Zone  घोषित करते हुए पूर्णतः लाॅक डाउन के आदेश दिये गये हैं।
ताजा दो नए मामले सामने आने के बाद अब प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजो की संख्या 46 हो गई है, जिसमें अकेले देहरादून में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 22 हो गई है।


 


Popular posts from this blog

पृथ्वी मुद्रा: जानिए स्वास्थ्य के लिए इसके फायदे

भूकंप के हल्के झटके :जानें

उत्तराखंड बोर्ड की हाई स्कूल व इंटर की बची परीक्षाओं की तारीख बदली :देखें