जनपद में सैलून एवं नाई की दुकानें पूरी तरहा बन्द रहेंगी 

जनपद में सैलून एवं नाई की दुकानें पूरी तरहा बन्द रहेंगी


 


 



सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो 


देहरादून जिलाधिकारी ने अवगत कराया है कि जनपद  में सैलून एवं नाई की दुकानें खुलने हेतु भ्रम की स्थिति उत्पन्न हुई है l जबकि गृहमंत्रालय भारत सरकार की एडवाइजरी तथा उत्तराखण्ड शासन की लॉकडाउन सम्बन्धी अधिसूचना के क्रम में पूर्व दिये गये आदेशों में केवल आवश्यक सेवाओं से सम्बन्धित दुकानों को सशर्त शीतिलता प्रदान की गई है l  जिलाधिकारी ने बताया की लॉकडाउन की अवधि में जनपद की समस्त प्रकार के सैलून व नाई की दुकानें पूरी तरहा बन्द रहेंगी l


 


Popular posts from this blog

भूकंप के हल्के झटके :जानें

पृथ्वी मुद्रा: जानिए स्वास्थ्य के लिए इसके फायदे

उत्तराखंड बोर्ड की हाई स्कूल व इंटर की बची परीक्षाओं की तारीख बदली :देखें