कर्फ्यू पास मांगने पर काट दी पुलिसकर्मी की कलाई ।
पटियाला की सब्जी मंड़ी में कर्फ्यू पास मांगने पर काट दी पुलिसकर्मी की कलाई ।
सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो
पटियाला। शहर की सब्जी मंडी में कर्फ्यू पास मांगे जाने से भड़के निहंगों ने पुलिस पर हमला कर दिया। निहंगों ने तलवार से एएसआई हरजीत सिंह की कलाई काटकर अलग कर दी। जख्मी एएसआई ने खुद ही जेब से रूमाल निकाला और हाथ पर बांध लिया। इसके बाद भी वे खून से सना हाथ लिए मौके पर काफी देर तक डटे रहे।
कुछ देर बाद एक व्यक्ति ने उन्हें कटकर अलग हुई कलाई लाकर दी, जिसे वे खुद अपने दूसरे हाथ में थामकर टू-व्हीलर से ही अस्पताल के लिए रवाना हुए। अभी उनकी हालत गंभीर है। उन्हें पटियाला से पीजीआई चंडीगढ़ भेज दिया गया है। हमले में थाना इंचार्ज बिक्कर सिंह और एक अन्य जवान भी जख्मी हुआ है। इस मामले में अब तक 9 लोगों की गिरफ्तारी हुई है