कोरोना को हराने को देहरादून वासियों ने दीये , टॉर्च की लाइटें जलाई ।

कोरोना को हराने को देहरादून वासियों ने दीये , टॉर्च की लाइटें जलाई ।



सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो


देहरादून । देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गई अपील पर कोरोना के खिलाफ जंग में एकजुटता दिखने को मिली देहरादून में । लोगों ने आज रात 09 बज कर 09 मिनट तक अपने अपने घरों की लाइट बंद कर के घर-घर में दीप और टॉर्च जलाएं । पीएम मोदी ने शुक्रवार को अपील की थी कि हर देशवासी पांच अप्रैल को रात नौ बजे घरों की बालकनी में खड़े रहकर मोमबत्ती, दीया, टॉर्च या मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाएं। इस दौरान लोग अपने घरों की लाइटें बंद रखनें की अपील की थी ।



इसी को देखते हुए सभी लोगों ने मोदी जी के आह्वाहन पर रात 09 बजे से 09 मिनट तक अपने घर की बालकनी या द्वार पर दीया जलाया, मोमबत्ती जलाई किसी ने तो मोबाइल की टॉर्च से ही काम चलाया वहीं कई लोगों ने तो छतो में चढकर पटाखे भी चलाये ताकि कोरोना की इस महामारी को समाप्त कर हो सके । 


Popular posts from this blog

पृथ्वी मुद्रा: जानिए स्वास्थ्य के लिए इसके फायदे

भूकंप के हल्के झटके :जानें

उत्तराखंड बोर्ड की हाई स्कूल व इंटर की बची परीक्षाओं की तारीख बदली :देखें