मेडिकल स्टोर पर डाक्टर की पर्ची के बिना सर्दी,खांसी, जुकाम की दवा नहीं मिलेगी ।

मेडिकल स्टोर पर डाक्टर की पर्ची के बिना सर्दी,खांसी, जुकाम की दवा नहीं मिलेगी ।


कोई व्यक्ति बिना चिकित्सकीय परामर्श पर्ची के सर्दी, जुकाम व खाॅंसी की दवाओं के लिए आता है तो पंजिका में अंकित कर सूचना मुख्य चिकित्साधिकारी देहरादून को उपलब्ध करायें ।


सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो


देहरादून । जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में समस्त मेडिकल स्टोर पर बिना चिकित्सक के परामर्श की पर्ची के सर्दी, खांसी व जुकाम की दवाईयों का विक्रय प्रतिबन्धित किया गया है एवं समस्त मेडिकल स्टोर स्वामियों से अपेक्षा की गयी है कि अगर कोई व्यक्ति बिना चिकित्सकीय परामर्श पर्ची के सर्दी, जुकाम व खाॅंसी की दवाओं के लिए आता है तो सम्बन्धित मेडिकल स्टोर ऐसे व्यक्ति का विवरण (नाम व मोबाईल नम्बर सहित) पंजिका में अंकित कर सूचना मुख्य चिकित्साधिकारी देहरादून को उपलब्ध करायेंगे। जिलाधिकारी ने अध्यक्ष, इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन देहरादून से जनपद के निजी चिकित्सकों के क्लीनिक पर उपरोक्त लक्षणों के ईलाज के लिए आने वाले मरीजों का विवरण मुख्य चिकित्सा अधिकारी देहरादून को उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित करने की अपेक्षा की है। 


Popular posts from this blog

पृथ्वी मुद्रा: जानिए स्वास्थ्य के लिए इसके फायदे

उत्तराखंड बोर्ड की हाई स्कूल व इंटर की बची परीक्षाओं की तारीख बदली :देखें

विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस l