नवीन मंडी में आज दो सैनिटाइजर मशीन लगायीं गई ।

नवीन मंडी में आज दो सैनिटाइजर मशीन लगायीं गई ।


जो भी लोग मंड़ी में प्रवेश करगें उन्हें सैनिटाइजर मशीन से हो कर गुरना पड़ेगा ।



गुरुमीत सिंह , संवाददाता 


हल्द्वानी। हल्द्वानी कोरोना वायरस कोविड-19 की रोकथाम एवं प्रभावी नियंत्रण के लिए  हल्द्वानी नवीन मंडी में आज दो सैनिटाइजर मशीन लगा दी गई है ।  जिसमे  जो भी लोग मंड़ी में प्रवेश करगें उन्हें  सैनिटाइजर मशीन से हो कर गुरना पड़ेगा । मंड़ी में दिन भर में हजारो लोगों की आवाजाही रहती  है ताकि कोरोना वायरस की रोक थाम की जा सके । इसके साथ ही मंड़ी परिसर में सोशल डिस्टीनेसन,(सामाजिक दूरी) एवं सतर्कता बनायी जा रही है



वीडिओ देखें l 


ताकि संक्रमण से बचाव हो सके, इस दौरान कृषि मंडी अध्यक्ष गजराज बिष्ट ने बताया है कि ऐसी कोई किसी प्रकार की दिक्कत नहीं है थोड़ा धैर्य रखने की जरुरत  है । फल आढ़ती एसोसिएशन के अध्यक्ष जीवन सिंह  कार्की ने बताया कि प्रशासन द्वारा  सख्त चेतावनी दी गई है कि सोशल डिस्डसिंग का ध्यान रखना जरूरी है उन्होंने कहा फुटकर सब्जी विक्रेता को मंडी से सब्जी नही दी जाएगी वह आढ़ती से ही अपनी डिमांड नोट करा दे ताकि सब्जी उनके चयनित स्थान पर पहुचा दी जायेगी ।


 


Popular posts from this blog

पृथ्वी मुद्रा: जानिए स्वास्थ्य के लिए इसके फायदे

उत्तराखंड बोर्ड की हाई स्कूल व इंटर की बची परीक्षाओं की तारीख बदली :देखें

विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस l