पहाड़ की चोटी पर स्थित है 500 साल पुराने राज्य के अवशेष :जरुर जानें


पहाड़ की चोटी पर स्थित है 500 साल पुराने राज्य के अवशेष ।



संवाददाता सेवा भारत टाइम्स


देहरादून । शहर के निकट रायपुर क्षेत्र अंतर्गत बड़ासी ग्रांट गांव के करीब 5 किलोमीटर दूर स्थित एक पहाड़ी क्षेत्र है जहां पहाड़ की चोटी के उपर समतल भूमि पर लगभग 500 साल पुराने बसे हुए एक राज्य के खंडहर प्राप्त हुए हैं । बुजुर्गों द्वारा प्राप्त जानकारी से पता चला कि यहां पर एक फलता फूलता राज्य था जिसके नाम गढ़ था यहां के राजा भी थे जिनका यहां पर एक विशाल किला स्थित था उस जगह का निरीक्षण करने के बाद पता चला कि वहां पर महलों की बुनियाद की दीवाने जो लगभग 3 फुट चौड़ी हैं और यह लगभग तीन चार बीघा बीघा में फैला हुआ है यहां पास ही में एक जल का स्रोत भी है कहते हैं यहां से लोग पानी प्राप्त किया करते थे कहते हैं कि एक एक भयंकर महामारी के कारण यह पूरा प्राचीन क्षेत्र तबाह हो गया और उसकी जगह पर रह गया है केवल खंडहर और एक घना जंगल यहां पर पहुंचने का मार्ग अति दुर्गम और पहाड़ी है यहां पर आम आदमी नहीं पहुंच सकता हमारी टीम पूरे 2 घंटे पैदल चलकर जहां पहुंची और यहां पर पहुंचकर और यहां पर पहुंचकर यहां की जानकारी हासिल की इस क्षेत्र में ना जाने कितने राज् छिपे होंगे लेकिन आज तक यहां कोई पहुंच नहीं पाया इस कारण यह क्षेत्र अभी तक अछूता है ।



(फोटो :--उपदेश चंद भारती संवाददाता सेवा भारत टाइम्स)


 


 


Popular posts from this blog

पृथ्वी मुद्रा: जानिए स्वास्थ्य के लिए इसके फायदे

उत्तराखंड बोर्ड की हाई स्कूल व इंटर की बची परीक्षाओं की तारीख बदली :देखें

भूकंप के हल्के झटके :जानें