प्रधानमंत्री का लॉकडाउन फैसला जनहित में : वृक्षमित्र डॉ सोनी।

 


 




जनहित में प्रधानमंत्री का लॉकडाउन फैसला स्वागत योग्य: वृक्षमित्र डॉ सोनी।


सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो


देहरादून । देश में लॉक डाउन बढ़ाने पर पर्यावरणविद् वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी का कहना है कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने यह साबित कर दिया हैं कि मानव से बढ़कर कोई भी देश, धर्म, समुदाय नही हैं मानव जीवन की सुरक्षा ही मानव शरीर का पृथ्वी में आने का महत्व हैं और मानव सेवा से बढ़कर दुनियां में कोई सेवा नही हैं यही मानव जीवन का उद्देश्य भी होना चाहिए। जन ही जहान हैं जनता हैं तभी देश, धर्म व समुदाय हैं देश से बढ़कर देश की जनता हैं जनता के जीवन रक्षा के लिए कोई भी लापरवाही नही की जाएगी जिसके लिए प्रधानमंत्री ने 3 मई तक लॉक डाउन को बढ़ाकर दुनियां को ये संदेश दे दिया हैं मेरे लिए देश से बढ़कर देश मे रहने वाले लोग है उसके लिए मैं कोई भी अहम फैसला जनहित में लेने को तैयार हूं इसके लिए उन्होंने किसी भी स्तर से कोई कसर नही छोड़कर जनहित में यह बड़ा फैसला लिया है जो स्वागत योग्य हैं। डॉ सोनी कहते है मैं ऐसे युग पुरूष को शत शत नमन करते हुए पूरे भारत देश आपके साथ हैं ऐसा विश्वास दिलाता हूं आपका मार्गदर्शन देश को एक नई ऊँचाई तक पहुचाएगा ऐसा हम आप पर विश्वास करते है।


Popular posts from this blog

पृथ्वी मुद्रा: जानिए स्वास्थ्य के लिए इसके फायदे

उत्तराखंड बोर्ड की हाई स्कूल व इंटर की बची परीक्षाओं की तारीख बदली :देखें

विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस l