रुद्रप्रयाग भाजपा संगठन ने तिलवाड़ा के लाटा बाबा गेस्ट हाऊस में बनाया  कट्रोंल रूम

रुद्रप्रयाग भाजपा  संगठन ने तिलवाड़ा के लाटा बाबा गेस्ट हाऊस में  बनाया  कट्रोंल रूम ।


 


                               


सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो


रुद्रप्रयाग । आज दिनांक 10 अप्रैल 2020  माननीय राष्ट्रीय एवं प्रदेश अध्यक्ष जी के आह्वान पर भाजपा जिला अध्यक्ष श्री दिनेश उनियाल जी के आग्रह पर जनपद रुद्रप्रयाग के सभी सम्मानित मंडल  अध्यक्षों ,जिला पदाधिकारियो एवं जनपद के सभी ज्येष्ठ श्रेष्ठ पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं ने अब तक प्रधानमंत्री केयर फंड में 9 लाख रुपए रुपये का योगदान दिया है ।


इस में पार्टी कार्यकर्ताओं के अलावा विभिन्न सामाजिक व धार्मिक संगठनों ने योगदान दिया है। जिला अध्यक्ष श्री दिनेश उनियाल जी केआह्वान पर कोरोना संक्रमण कोविड -19 से संदर्भित माननीय प्रधानमंत्री रिलीफ फंड के लिए भाजपा जिला संगठन का कंट्रोल रूम तिलवाड़ा के  लाटा बाबा गेस्ट  हाउस में बनाया गया है । जिस की देख रेख जिला महामंत्री श्री विक्रम सिंह कंडारी प्रभारी जिला कंट्रोल रूम के रूप में कर रहे है। प्रभारी कंट्रोल रूम का मोबाइल नंबर 9759124647 है ।


कंट्रोल  रूम से प्रधानमंत्री रिलीफ फंड या किसी भी प्रकार के कोरोना से संदर्भित जानकारी लेनी है या किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर कंट्रोल रूम से संपर्क कर सकते हैं जिला अध्यक्ष श्री दिनेश उनियाल जी ने पार्टी कार्यकर्ताओं से आग्रह किया है कि प्रत्येक कार्यकर्ता कम से कम 100 रुपए एवं अधिक से अधिक अपने सामर्थ्य के हिसाब से प्रधानमंत्री केयर फंड में अपना सहयोग कर योगदान दें । एवं प्रत्येक बूथ पर कम से कम 40 लोगों को प्रधानमंत्री केयर फंड  में सहयोग करने के लिए लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए प्रेरित करना है ।  


जिला अध्यक्ष जी ने जिले के सभी मंडल अध्यक्षों ,पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को आह्वान किया कि सभी कार्यकर्ता प्रतिदिन 5 - 5 असहाय, गरीब एवं निर्धन लोगों को मोदी टिफिन मोदी किचन के द्वारा भोजन की व्यवस्था करें । जिला अध्यक्ष जी ने कहा कि भाजपा  स्थापना दिवस  के अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा दिए गए पांच आग्रहों में शामिल माननीय राष्ट्रीय एवं प्रदेश अध्यक्ष जी  के आह्वान पर कोरोना वायरस के चलते सभी सेवा कर रहे कर्मचारियों , अधिकारियों एवं सभी लोगो का धन्यवाद व आभार के लिए भी जिला संगठन ने अभियान शुरू कर दिया है।


भाजपा जिला अध्यक्ष जी  ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी के  इन आग्रहों  में अंत्योदय की भावना छिपी है । ताकि समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति को इस संकट के समय किसी भी प्रकार की समस्याओं से न जूझना पड़े।माननीय प्रधानमंत्रीजी ने पहला आग्रह गरीबों को राशन के लिए सेवा अभियान चलाने को कहा है ।और यह अपेक्षा की है कि कोई भी व्यक्ति भूखा ना रहे । हर व्यक्ति को पर्याप्त भोजन मिले । दूसरा आग्रह बीमारी से बचने के लिए खुद भी फेस कवर रखें । और अपने आसपास के पांच--सात व्यक्तियों के लिए भी फेस कवर अथवा मास्क बनवा कर वितरित करें ।


तीसरा आग्रह अपने अपने क्षेत्र के स्वास्थ्य सुरक्षा स्वच्छता व अन्य आवश्यक सेवाओं से जुड़े कर्मचारियों व अधिकारियों को स्वयं भी धन्यवाद व आभार व्यक्त करने के लिए साथ-साथ अन्य लोगों से भी उनको धन्यवाद मैसेज भिजवाना है । माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने कार्यकर्ताओं से चौथा आग्रह केंद्र सरकार द्वारा तैयार किए गए आरोग्य सेतु एप की जानकारी लोगों तक पहुंचाने और उसे फोन पर डाउनलोड करवाने का किया है। श्री मोदी जी ने अंतिम व पांचवा आग्रह प्रधानमंत्री केयर फंड में खुद भी सहयोग करने और अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करने के लिए किया है।  माननीय  माननीय प्रधानमंत्री जी के इन आग्रहों के क्रम में जिला अध्यक्ष श्री दिनेश उनियाल जी ने पार्टी कार्यकर्ताओं से तत्परता से जुटने की अपील की है ।  


सतेन्द्र बर्त्वाल  


जिला मीडिया प्रभारी भाजपा रुद्रप्रयाग


Popular posts from this blog

पृथ्वी मुद्रा: जानिए स्वास्थ्य के लिए इसके फायदे

उत्तराखंड बोर्ड की हाई स्कूल व इंटर की बची परीक्षाओं की तारीख बदली :देखें

विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस l