आर पी चर्च ने मदद के लिए हाथ बढ़ाए ।

आर पी चर्च ने मदद के लिए हाथ बढ़ाए ।


मसीह समाज हमेशा आगे बढ कर असहाय एवं दीन दुखियों की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहता है 



उपदेश चंद भारती संवाददाता से० भा० टा० 


देहरादून । देश में जब भी प्राकृतिक आपदा आयी हो , या कोई संकट या महामारी , मसीह समाज हमेशा आगे बढ कर असहाय एवं दीन दुखियों की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहता है । संपूर्ण विश्व झ्स महामारी कोरोना से अछुता नही हेै । इसी क्रम में आज देहरादून घंटाघर स्थित आर पी चर्च की कलीसिया के लोग गरीब एवं असहाय लोगो की मदद के लिए आगे आये हैं 



आर पी चर्च के माध्यम से देहरादून के विभिन्न क्षेत्रो में 50 गरीब एंव असहाय परिवारो को कच्चा राशन दाल , चावल , आटा , सरसों का तेल चीनी , चाय पत्ती मसाले आदि वितरित किया गया । 



आर पी चर्च के ट्रस्टी श्री आशु सरकार ने बताया की आर पी चर्च की ट्रस्ट एंव चर्च की कलीसिया द्वारा आगे भी इस तरहा के राशन वितरण का कार्यक्रम चलाया जायेगा । उत्तराखण्ड पत्रकार महासंघ के अध्यक्ष श्री निशिथ सकलानी , महामंत्री राजीव मैथ्यू , सेवा भारत टाइम्स से पत्रकार श्री उपदेश चंद भारती , चर्च के पास्टर रेव्ह० श्री बी० के० दास एंव चर्च की समस्त कलीसिया द्वारा विशेष सहयोग प्राप्त हुआ ।


 


Popular posts from this blog

पृथ्वी मुद्रा: जानिए स्वास्थ्य के लिए इसके फायदे

उत्तराखंड बोर्ड की हाई स्कूल व इंटर की बची परीक्षाओं की तारीख बदली :देखें

विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस l