बाहर से आने वाले लोगों की निगरानी , शिक्षक, आशा एवं आंगबाड़ी कार्यकर्तियां करेगीं ।

 



बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों की निगरानी , शिक्षक, आशा एवं आंगबाड़ी कार्यकर्तियां करेगीं ।


सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो


देहरादून । जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया कि बाहरी राज्यों से आने वाले व्यक्तियों की अगले दो सप्ताह में बडे़ स्तर पर सामाजिक निगरानी का कार्य किया जाना है, जिसके लिए सम्बन्धित क्षेत्रों के शिक्षक, आशा एवं आंगबाड़ी कार्यकर्तियों को लगाया जायेगा तथा यदि सामुदायिक निगरानी के दौरान किसी में सर्दी, जुखाम, बुखार के लक्षण पाये जाते हैं तो ऐसे व्यक्तियों की तत्काल सैम्पलिंग की जायेगी। जिलाधिकारी बताया कि इसी प्रकार जो व्यक्ति ऐसे राज्यों/जनपदों से आ रहे हैं जंहा पर कोरोना वायरस संक्रमण का प्रभाव अधिक है ऐसे व्यक्तियों की अधिक कड़ाई से सामुदायिक निगरानी का कार्य किया जायेगा। जिलाधिकारी ने बताया कि जो व्यक्ति जनपद के बाहर अन्य जनपदों एवं राज्यों में ड्यूटी हेतु जाना चाहते हैं ऐसे व्यक्तियों को सम्बन्धित कार्यालय/ प्रतिष्ठान/संस्थान द्वारा ड्यूटी हेतु निर्गत पत्र की छायाप्रति आवेदन के साथ सलंग्न करना आवश्यक है। 


Popular posts from this blog

भूकंप के हल्के झटके :जानें

पृथ्वी मुद्रा: जानिए स्वास्थ्य के लिए इसके फायदे

उत्तराखंड बोर्ड की हाई स्कूल व इंटर की बची परीक्षाओं की तारीख बदली :देखें