बड़ा हादसा होने से टला :जाने

केले से भरा ट्रक पलटा ।
बड़ा हादसा होने से टला 


अकसर जो भी ट्रकों की दुर्घटनाएं होती है वह हमेशा ड्राइवर को नींद का झोंका आने से होती हैं ।राजेश मैथ्यू संवददाता सेवा भारत टाइम्स 


देहरादून । केले से भरा ट्रक आज सुबहा लगभग 3 बजे डोईवाला के जंगल में अनियंत्रित हो कर पलट गया । ट्रक में केले भरे हुए थे । दुर्घटना में ड्राइवर बाल-बाल बच गया हमारे संवाददाता ने ड्राइवर से जानकारी ली तो उसने बताया की ट्रक हरिद्वार से केले भरकर देहरादून मंडी के लिए जा रहा था तभी ड्राइवर को नींद की झपकी आ गई , और ड्राइवर का वाहन से संतुलन हट गया और ट्रक पलट गया ।


पर ईश्वर की कृपा रही टूक ड्राइवर पर कि उसको खरोंच तक नही आयी ।कहतें जाखो राखे सांइया मारसके न कोय । यहा कहावत सटिक बैठती है । पर आज तो झ्स ड्राइवर को भगवान ने बचा लिया लेकिन अकसर जो भी ट्रकों की दुर्घटनाएं होती है वह हमेशा ड्राइवर को नींद का झोंका आने से होती हैं । ट्रक ड्राइवरों को ड्राविंग करते समय नींद की झपकी आना यहा चिंता का विषय है । इस पर ट्रक मालिकों को मंथन करना बहुत जरूरी है कि ड्राइवर को पुरी नींद मिल सके और ये । दुर्घटनाएं कम हो सकें । 


बंदरो ने उडाई दावत 


जब ट्रक पलटा तो उसमें लदे केले भी गिर गये ।फिर क्या था जैसे ही एक बंदर को पता चला , तो ये बात जंगल में आग की तरहा फैल गयी और बंदरो ने छक कर केलो की दवात उडाई ।


Popular posts from this blog

पृथ्वी मुद्रा: जानिए स्वास्थ्य के लिए इसके फायदे

उत्तराखंड बोर्ड की हाई स्कूल व इंटर की बची परीक्षाओं की तारीख बदली :देखें

विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस l