जानें किस दिन कौन सी दुकानें खुलेगीं ।
जानें किस दिन कौन सी दुकानें खुलेगीं ।
सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो
देहरादून । कोविड 19 कोरोना महामारी से बचाव के लिए चल रहे लाॕकडाउन के बीच आज से देहरादून जिले में बडी राहत दी जा रही है । जिलाधिकारी डा ० आशीष कुमार श्रीवास्तव ने आदेश कर दिये है कि 4 तारीख यानि सोमवार को शहर में कौन कौन सी दुकानें खुलेगीं । अभी एक तरह से आड-ईवन सिस्टम के अंर्तगत दुकानें खोली जायेगीं जिसमें आवश्यक वस्तुओं के दायरे में आने वाली दुकानें रोज खुलेंगी
कुछ दुकानें सोमवार, बुधवार , शुक्रवार कुछ को मंगलवार वृहस्पतिवार और शनिवार को खोला जायेगा ।