कहावत है तंदरुस्ती हजार नियामत है :जाने

 


कहावत है तंदरुस्ती हजार नियामत है :जाने


गुड मॉर्निंग गैंग के भी सभी 20 मेंबर्स जो पिछले 3 साल से सर्वे ऑफ़ इंडिया हाथी बरकला के ग्रेट आर्क पार्क में टहलने, योगा करने, हँसने और विट्ठल कीर्तन करने जाते थे ।


रमन भटनागर सेवा भारत टाइम्स 


देहरादून।  कहावत है तंदरुस्ती हजार नियामत है 
और कसरत करने के लिए किसी महंगे जिम की आवश्यकता नहीं होती है । घर में बैठे बैठे भी आप कसरत और शारीरिक श्रम कर सकते हैं ।
कोरोना जैसे महामारी के चलते हुये जहाँ सारा हिंदुस्तान थम गया है । सुबह सवेरे पार्क में टहलने जाने वाले भी इस लॉक डाउन से अछूते नहीं रहें । 
गुड मॉर्निंग गैंग के भी सभी 20 मेंबर्स जो पिछले 3 साल से सर्वे ऑफ़ इंडिया हाथी बरकला के ग्रेट आर्क पार्क में टहलने, योगा करने, हँसने और विट्ठल कीर्तन करने जाते थे । इस लॉक डाउन के चलते अपने अपने घर में बैठे बैठे सुस्त हो गये थे ।उन सबने गूगल डुओ के द्वारा टेली कॉन्फ्रेंस से सुबह 7 बजे से 8 बजे तक अपने अपने घर में बैठे अपनी सारी एक्टिविटी कर रहे हैं ।
जिसमे 2 सदस्य तो लॉक डाउन से पूर्व ही विदेश चले गये थे , वे भी भारत के समयानुसार ठीक समय पर जुड़ जाते हैं । और अपने सभी एक्टिविटी को उसी प्रकार करते हैँ जैसे लॉक डाउन से पूर्व करते थे । इससे एक दूसरे का हाल चाल भी पता चल जाता हैँ और रोज जाना बात चीत भी हो जाया करती हैँ. किसी ने कहा है ।


दूर रहने से क्या दिल दूर हुआ करते हैं ।
दूर तो वो रहते हैँ जो मजबूर हुआ करते हैं ।


------/------/-------/--------/


आप सभी पठकों से निवेदन है कि जो पाठक अपना लेख , कवितांए , कहानी , समाचार , आदि  न्यूज र्पोटल में प्रकाशित करने के लिए  भेज सकते हैं । ध्यवाद ।


 


 


Popular posts from this blog

पृथ्वी मुद्रा: जानिए स्वास्थ्य के लिए इसके फायदे

उत्तराखंड बोर्ड की हाई स्कूल व इंटर की बची परीक्षाओं की तारीख बदली :देखें

विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस l