कल से कई और दुकानों के खुलने की मिली अनुमति।
कल से कई और दुकानों के खुलने की मिली अनुमति।
सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो
देहरादून । लॉक डाउन के दौरान बंद हुई दुकानों मैं अब आज जिलाधिकारी द्वारा देहरादून ऑरेंज जॉन में आने के उपरांत कई और दुकानों को राहत देते हुए आज भी एक नई सूची जारी की गई जिसमें प्रतिदिन खुलने व एक दिन छोड़कर खुलने वाली दुकानों के बारे में भी स्थिति स्पष्ट की गई है ।
सूची निम्न प्रकार है : -