लॉकडाउन का पालन करते हुए सादगी से शादी की होमगार्ड ने ।
लॉकडाउन का पालन करते हुए सादगी से शादी की होमगार्ड ने ।
सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो
देहरादून । (इंद्रपाल सिंह) जनपद देहरादून के विकासनगर क्षेत्र स्थित ग्राम पंचायत आदुवाला जूडली में लॉकडाउन के चलते बेहद सादगी के साथ एक शादी सम्पन्न करवाई गई। आपको बता दें कि कोरोनावायरस के डर ने देश को लॉकडाउन पर मजबूर कर दिया है। जिस वजह से लोगों की दिनचर्या से लेकर समारोह पर असर पड़ा है। इस बीच आदुवाला जूडली में दूल्हा-दुल्हन ने कोरोना वायरस के डर के बीच शादी रचाई।
बुधवार को वैवाहिक संबंध में बंधे दूल्हा-दुल्हन ने अपनी शादी को लॉकडाउन के चलते घर पर ही सादगी से मनाने का फैसला किया। बद्रीपुर निवासी होमगार्ड सुरेश ने एसडीएम विकासनगर से अन्य 4 लोगों के साथ बारात ले जाने की परमिशन ली थी। इसके बावजूद भी बद्रीपुर निवासी सुरेश चार की जगह 3 ही व्यक्ति अपने साथ दुल्हन के घर जूडली गांव में लेकर पहुंचे। दुल्हन के घर पहुंचकर सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए चेहरों को मास्क से ढके हुए शादी संपन्न कराई गई।
वैवाहिक बंधन में बंधे युगल ने अपनी शादी सादगी से मनाकर खुशी जाहिर की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद किया। जिनके आदेशानुसार एसडीएम विकासनगर ने उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग के साथ शादी संपन्न करने की अनुमति दी। इसी के साथ बद्रीपुर निवासी सुरेश की शादी आदुवाला जूडली निवासी मल्लिका के साथ संपन्न हुई।