महाराज ने गरीब एंव असहाय लोगों को राशन बांटा

महाराज ने गरीब एंव असहाय लोगों को राशन बांटा ।



सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो 


देहरादून। उत्तराखंड के पर्यटन, सिंचाई एवं संस्कृति मंत्री श्री सतपाल महाराज ने आज सहत्रधारा रोड़ स्थित शिवगंगा एनक्लेव, डांडा लखौंड में लॉकडाउन प्रभावित गरीबों को राशन वितरित किया। 
उत्तराखंड के पर्यटन, सिंचाई एवं संस्कृति मंत्री श्री सतपाल महाराज ने शिवगंगा एनक्लेव, डांडा लखौंड में गरीबों को राशन की कीट वितरित करते हुए उपस्थित सभी लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के साथ साथ मास्क और सैनेटाईज का प्रयोग करने की बात कही।



श्री सतपाल महाराज ने इस अवसर पर उपस्थित विनोद राम, हीरा लाल, आनंद मोहन, श्रीमती सीमा देवी, कु. सुमन पिमोली, लल्लू, दिनेश जोशी, रीता देवी, स्वेता, रमेश आदि लोगों को राशन की कीट वितरित की। 



इस मौके पर शिवगंगा एनक्लेव एनक्लेव कल्याण समिति के अध्यक्ष कृपाल बिष्ट, महासचिव निशीथ सकलानी, उपाध्यक्ष कमल सिंह गुसांई, कोषाध्यक्ष अंकित राजपूत, पूर्व जिला पंचायत सदस्य अनुज कौशल, प्रदीप कुमार, दिनेश उपमन्यु, राजीव मैथ्यू श्रीमती एलवीना आर मैथ्यू , शैलेन्द्र धवन, नीरज पाल, श्रीमती शाकुन्तला गुंसाई, श्रीमती लीलावती बिष्ट, श्रीमती ज्योति एवं श्रीमती सरोजनी सकलानी आदि उपस्थित थे।


Popular posts from this blog

पृथ्वी मुद्रा: जानिए स्वास्थ्य के लिए इसके फायदे

उत्तराखंड बोर्ड की हाई स्कूल व इंटर की बची परीक्षाओं की तारीख बदली :देखें

विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस l